हमारे बारे में

जीवन की सारी समस्याओं का समाधान वास्तु में निहित है और इसका मार्ग भवन से होकर गुजरता है। रोग-व्यधि गरीबी, हानि, तनाव, परेशानी, मुकदमा, तलाक, संतानहीनता आदि कोई भी समस्या हो, इन सबका समाधान घर में आवश्यक वास्तु सुधार व फेरबदल करके किया जा सकता है। विज्ञान में बीमार शरीर का इलाज शरीर की चिकित्सा है। वास्तु शास्त्रा में बीमार भवन की चिकित्सा की जाती है, क्योंकि भवन को भी एक जीवित प्राणी मानता है वास्तु शास्त्रा। और जब भवन ‘रोग मुक्त’ हो जाए, तब खुद-ब-खुद व्यक्ति को समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है।